
अमृतसर, 4 मार्च (राजन): निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के आदेशों पर साउथ जोन के क्षेत्र अंदरून भगतावाला में प्रॉपर्टी टैक्स अदा ना करने वाली डिफाल्टर पार्टियों को उनकी जायदाद को सील करने के लिए 138सी के नोटिस जारी किए हुए हैं। डिफाल्टर पार्टियों की जायदाद सील करने के लिए सुपरिटेंडेंट पुष्पेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर वरिंदर कुमार, रिकवरी क्लर्क हरविंदर कुमार,कश्मीर सिंहअंदरून भक्तावाला क्षेत्र में 4डिफाल्टर पार्टियों की जायदाद सील करने के लिए गए।मौके पर पार्टियों द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा अपनी जायदाद सील होने से बचा ली। सुपरिटेंडेंट पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि 138सी का नोटिस देने वाली पार्टियों से आज 1.03 लाख रुपया प्रॉपर्टी टैक्स वसूला गया।

Amritsar News Latest Amritsar News