शहर में अब तक 3.47 करोड़ रूपया इस योजना के तहत जारी हो चुका

अमृतसर, 5 मार्च (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज नगर निगम कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 120 लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपयों के चेक ऑनलाइन बांटे गए। जिनमें 70 लाभार्थियों को पहली किस्त तथा 50 लाभार्थियों को दूसरी किस्त जारी हुई है।
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि लगभग 3 वर्ष पहले शुरू हुई इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए चार किस्तों में 50-50 हजार रुपयों की राशि जारी होती है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा पहले से ही 540 लोगों को इस योजना के तहत पहली किस्त,180 लोगों को दूसरी किस्त,20 लोगों को तीसरी किस्त तथा 1 लाभार्थियों को चौथी किस्त जारी कर चुकी है। उन्होंने कहा कि अब तक इस योजना के तहत निगम द्वारा 3.47 करोड रुपया जारी करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि 1735 लाभार्थियों की पहली किस्त के लिए निगम के अधिकारियों द्वारा लगभग कार्रवाई या पूरी करवा ली हुई है तथा आने वाले दिनों मे इन सभी को भी राशि जारी हो जाएगी। उन्होंने इस योजना के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए निगम अधिकारियों तथा मुलाजिमों की सराहना की।
कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि इस योजना के तहत चार किस्तों में 50-50 हजार रुपयों की राशि जारी होती है तथा लाभार्थियों को अगली किस्त लेने के लिए पहले जारी हो चुकी राशि का कार्य पूरा करवाना होता है। उन्होंने कहा नगर निगम द्वारा इस योजना के तहत अलग से डेक्स तैयार कर रखा है।उन्होंने कहा लोग इसकी जानकारी लेने के लिए किसी भी कार्य दिवस में अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर पार्षद जीत सिंह भाटिया, पार्षद राजेश मदान, पार्षद गगनदीप सिंह सेहजरा, पूर्व पार्षद सर्वजीत सिंह लाटी निगम सेक्टरी विशाल वधावन, सुपरीटेंडेंट लवलीन शर्मा, सुपरिटेंडेंट अश्विनी सहगल तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यलय का स्टाफ भी उपस्थित था।

Amritsar News Latest Amritsar News