
अमृतसर,10 मार्च (राजन): कोरोना का कहर जारी है।शहर में आज124 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिनमें 62 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 62 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से हुए हैं। शहर में इस वक्त 702 लोग कोरोना संक्रमित है। आज कोरोना मरीज तरलोक सिंह(35) निवासी रइया,अमरजीत सिंह(45) निवासी बाबा बकाला की मृत्यु हुई है।


Amritsar News Latest Amritsar News