
अमृतसर,7 नवम्बर (राजन): नगर निगम एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार द्वारा भगतावाला कूड़े के डंप में चल रही बायोरिमेडिएशन कार्य का निरीक्षण किया। सुरेंद्र सिंह ने कार्य कर रही कंपनी को कहा कि बायोरेमेडीएशन की गति इस वक्त कम चल रही है। इसमें तेजी लाई जाए।

अब तक कुल 37,935 मीट्रिक टन कूड़े की हुई बायोरेमेडीएशन
अब तक डंप पर कुल 37,935 मीट्रिक टन कूड़े की बायोरेमेडीएशन हुई है। जिस पर एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की गति और तेज़ की जाए ताकि निर्धारित समय में पुराने कचरे की बायोरेमेडीएशन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कंपनी अधिकारियों को अधिक मशीनरी और श्रमिक लगाने तथा प्रतिदिन की प्रगति का उचित रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया भी पूरी की जाए।
बायोरेमेडीएशन करवाने का 2 अक्टूबर को हुआ था उद्घाटन
नगर निगम अमृतसर की ओर से भगतांवाला कूड़े के विशाल डंप में बायोरेमेडीएशन करवाने का 2 अक्टूबर 2025 को उद्घाटन किया गया था है। नगर निगम द्वारा कूड़े के डंप पर पड़े 11 लाख मीट्रिक टन कचरे के बायोरेमेडिएशन के लिए मेसर्स इकोस्ट्रैन इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को वर्क आर्डर जारी किया हुआ है। कंपनी द्वारा 15 महीनो के भीतर डंप पर 11 लाख मेट्रिक टन कूड़े की बायोरेमेडीएशन करवानी है ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News