अमृतसर,24 मई (राजनगुप्ता): जिले में कोरोना का कहर जारी है। आज 13कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। आज 340 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 242 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 98 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
13 लोगो की मृत्यु
हेल्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज जिले में कोरोना मरीज चंपा रानी(50) निवासी अजनाला, सुरजीत कौर (65)निवासी वल्ला, निर्मल गुलाटी(73)निवासी बटाला रोड, बलदेव सिंह(68)निवासी अजनाला, निर्मल सिंह(58) निवासी जसपाल नगर, रवि(37) निवासी रामतीर्थ रोड, रॉफल(65) निवासी अनगढ़, नीलम(57) निवासी ब्रह्मपुरी, सरदारों(72) निवासी बाबा बकाला, राजकुमार(37) निवासी ईश्वर नगर, संतोष कुमारी(71) निवासी रानी का बाग, रविंदर कौर(37) निवासी ज्वाला नगर, वरुण चंडोक (37) निवासी दयानंद नगर की मृत्यु हुई है।
आज 3067 लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन डोज
जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आज 3067 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। अब तक जिले में कुल363547 वैक्सीन डोज ली जा चुकी है।