सुखपाल खैहरा कि 4 फरवरी को प्रियंका गांधी से हुई थी मुलाकात
चंडीगढ़ / अमृतसर,3 जून(राजन):मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज दिल्ली रवाना होने से पहले पूर्व नेता विपक्ष विधायक सुखपाल सिंह खैहरा,आप विधायक जगदेव सिंह कमालू, और विधायक पीरमल सिंह धौला का पार्टी में स्वागत किया।
इंडियन नेशनल कांग्रेस पंजाब के फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी गई कि उक्त तीन वरिष्ठ नेताओं को शामिल करने की मंजूरी श्रीमती सोनिया गांधी अध्यक्ष एआईसीसी ने दी है। चूंकि एआईसीसी महासचिव (प्रभारी पंजाब) हरीश रावत और पीपीसीसी अध्यक्ष सुनील जाखड़ दिल्ली में तीन सदस्यीय कमेटी के साथ परामर्श प्रक्रिया में व्यस्त थे, कुछ दिनों में उनका आशीर्वाद लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका दृढ़ मत है कि विधायक खैहरा और उनके सहयोगियों के शामिल होने से कांग्रेस पार्टी मजबूत हुई है। सुखपाल सिंह खैहरा यूपी एक शहर में 4 फरवरी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात होने के उपरांत कांग्रेस ज्वाइन करने का सिलसिला शुरू हुआ था।
आज चंडीगढ़ में कैप्टन अमरिंदर सिंह जब हेलीकॉप्टर के माध्यम से नई दिल्ली जाने वाले थे तब हेलीपैड क्षेत्र में तीनों आप विधायकों की जॉइनिंग के वक्त पटियाला से सांसद श्रीमती परनीत कौर भी मौजूद थीं, जिन्होंने कहा कि शामिल हुए तीनों विधायक से पार्टी को मजबूती मिलेगी।