2 वर्ष बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के उद्घाटन करने पहुंचे सिद्धू !
अमृतसर,12 अगस्त(राजन): पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष विधायक नवजोत सिंह सिद्धू आज 2 वर्ष उपरांत अपने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का उद्घाटन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने विस क्षेत्र के 360 लोगों को आर्थिक सहायता का पत्र देने के लिए आयोजित किए गए एक समारोह में पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने बनाएं गए घोषणा पत्र एक बार फिर घोषणा कर दी। लोगों को 3 से 5 रुपए प्रति यूनिट सस्ती बिजली देंगे आगामी विधानसभा सत्र में बिजली समझौते रद्ध करेंगे , बादल सरकार ने 17 रुपए प्रति यूनिट बिजली खरीद दिखाकर 65 हजार करोड़ रुपयों का घोटाला करके सियासत को धंधा बनाया । बिजली समझौते और तीन कृषि कानून भी विधानसभा सत्र में रद्ध करेंगे और नए कृषि कानून बनाएंगे पूर्व अकाली भाजपा सरकार में बड़ी-बड़ी गाड़ियों में नशा तस्करी करने तथा बेचने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई और गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को सजा होगी। नवजोत सिंह सिद्धू के इस घोषणा पत्र को लागू करने के लिए कौन सी सरकार इंतजार कर रही है? कब पूरे होंगे,यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा !
पटियाला कर्मभूमि तथा अमृतसर जन्मभूमि
आज के उद्घाटन समारोह में नवजोत सिंह सिद्धू ने पुणे दोहराया की पटियाला उनकी जन्मभूमि है तथा गुरु नगरी अमृतसर उनकी कर्मभूमि है और जब तक उनके शरीर में सांस है मैं अमृतसर को कभी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा अमृतसर की जनता ने उनको 6 बार चुनावों में विजय बनाया है। उन्होंने कहा कि आज पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में 42 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों के उद्घाटन किए हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में जितने 60 वर्षों में जितने विकास कार्य हुए उस से 10 गुना अधिक पिछले 10 वर्षों में उन्होंने करवाए।आज के उद्घाटन समारोह में मेयर करमजीत सिंह रिंटू, विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया, और पूर्वी विधान क्षेत्र के कुछ पार्षद तथा जिला अधिकारी मौजूद थे।