अमृतसर,18 अगस्त(राजन): मजीठा रोड क्षेत्र में स्थित जेके क्लासिक होटल में एक बर्थ पार्टी में गोली चलने से दो दोस्तों की मौत हो गई है। 2 घायल हुए है। बताया जा रहा है कि मुंह पर केक मलने को लेकर दोस्तों में कहासुनी तथा झगड़ा हो गया था। इसके बाद गोलीबारी हो गई।
विरोध कर रहे मनीष उर्फ मनी सुनहरा और विक्रम की मौके पर मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचे एडीसीपी टू संदीप मलिक ने बताया कि तरुण प्रीत सिंह निवासी दबूर्जी का जन्मदिन की पार्टी इस होटल में चल रही थी। पार्टी में लगभग25 दोस्त शामिल थे। उन्होंने बताया कि फिलहाल होटल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार केक काटने के बाद मुंह पर केक मलने को लेकर दोस्तों में कहासुनी हो गई।
बाद में होटल के बाहर मनी ढिल्लो निवासी सुल्तानविंड द्वारा गोलीबारी कर दी गई। मनीष उर्फ मनी सुनहरा तथा विक्रम सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मौके पर 2 गाड़ियां बरामद कर 5 युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है।