प्रॉपर्टीटैक्स ऑनलाइन mseva.lgpunjab.gov.in पर जमा करवाएं
लगभग 11 हजार अदारों को सीलिंग नोटिस जारी
अमृतसर,5 सितंबर(राजन): लोगों में 10 प्रतिशत रिबेट लेने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने का रुझान बढ़ रहा है। पंजाब सरकार द्वारा 30 सितंबर तक टैक्स अदा करने वालों को 10 प्रतिशत रिबेट दी हुई है। नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग को इस वित्त वर्ष में अब तक 6.83 करोड़ रुपए टैक्स एकत्रित हो चुका हैं। जबकि पिछले वित्त वर्ष में 3.65 करोड़ रुपए एकत्रित हुआ था। पिछले वित्त वर्ष में 30 सितंबर तक 10.45 करोड़ रुपए टैक्स एकत्रित हुआ था। इस वित्त वर्ष में नगर निगम को 30 सितंबर तक 20 करोड़ से अधिक टैक्स आने की संभावना है। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के पांचों जोनों के अधिकारी टैक्स एकत्रित करने में जुटे हुए हैं। निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू के साथ साथ नगर निगम के पोंचो जोनों में सीएफसी सेंटर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टैक्स ले रहे हैं।
ऑनलाइन टैक्स भी बढ़-चढ़कर जमा हो रहा
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सेक्टरी दलजीत सिंह ने कहा कि ऑनलाइन टैक्स जमा करवाने वालों का भी आंकड़ा बढ़ रहा है। कमर्शियल अदारों द्वारा ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स भी बढ़ चढ़कर जमा करवाया जा रहा है। ऑनलाइन टैक्स जमा करवाने के लिए लोग
mseva.lgpunjab.gov.in पर जा सकते हैं।
11 हजार डिफाल्टर अदारो को सीलिंग नोटिस जारी
सेक्टरी दलजीत सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा 11 हजार डिफाल्टर अदारो को सीलिंग नोटिस जारी किए हुए हैं। डिफॉल्टरो द्वारा टैक्स अदा न करने पर उनकी प्रॉपर्टी ओं को सील करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।