-
अवैध शराब के 8 मामले दर्ज कर किया 4 को गिरफ्तार
-
237.75 लीटर अवैध शराब, 2480 किलो लाहन और 2 चालू भट्ठिया बरामद
अमृतसर, 5 सितम्बर (राजन): एस.एस.पी. अमृतसर देहाती ध्रुव दाहिया की तरफ से नशों विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम को कामयाब करने और अवैध शराब के इस धंधे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अमृतसर देहाती के अलग-अलग क्षेत्रों पर कोर्डन एण्ड सर्च आप्रेशन चलाने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसके तहत जिला देहाती पुलिस ने आज कारवाई करते हुए अवैध शराब के 4 धंधेबाजों को गिरफ्तार करते हुए 8 मामले दर्ज किए है।
एस.एस.पी. अमृतसर देहाती के आदेशों की पालना करते हुए जिला अमृतसर देहाती में कोर्डन एण्ड सर्च आप्रेशन चलाया गया। एस.एस.पी. अमृतसर देहाती की तरफ से आप्रेशन की सुपरविजन शैलेंद्रा सिंह एस.पी. पी.बी.आई. को दी गई। आप्रेशन के तहत थाना लोपोके और चाटीविंड की पुलिस की तरफ से चलाए गए आप्रेशन के तहत अवैध शराब के 8 मामले दर्ज करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दर्ज मामलों में पुलिस ने 237.75 लीटर अवैध शराब, 2480 किलो लाहण और 2 चालू भट्ठिया बरामद की है। थाना लोपोके की पुलिस की तरफ से की गई कारवाई में कर्म सिंह निवासी ख्याला कला से 400 किलो लाहन, 77 बोतले अवैध शराब और 1 चालू भट्ठी, हरप्रीत सिंह निवासी ख्याला कलां से 500 किलो लाहन, 50 बोतले अवैध शराब, जज सिंह निवासी ख्याला कलां से 500 किलो लाहन, प्रगट सिंह निवासी ख्याला कला से 100 किलो लाहन, 150 बोतले अवैध शराब, 1 चालू भट्ठी, दिलबाग सिंह निवासी ख्याला कला से 180 किलो लाहण, गोगा सिंह निवासी ख्याला कलां से 500 किलो लाहन तथा चाटीविंड की पुलिस द्वारा दिलबाग सिंह और जगतार सिंह निवासी सांघणा कला से 150-150 किलो लाहन व 20-20 बोतले अवैध शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा उक्त मामलों में जांच की जा रही है।