नगर निगम को अपनी इस प्राइम लोकेशन वाली जगह पर अपनी मलकीयत के बोर्ड लगा बूथ बेचने से होंगे करोड़ों एकत्रित
अमृतसर,2 अक्टूबर(राजन): नगर निगम के एस्टेट विभाग द्वारा लारेंस रोड के अंत में प्राइम लोकेशन पर बने पुराने बिजली घर की चारों ओर डिच मशीन से दीवारें तोड़ी गई है। एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह अपने पूरे लाव लश्कर एस्टेट विभाग की टीम, डेमो नेशन स्टाफ, डिच मशीन तथा नगर निगम की पुलिस के साथ एक अक्टूबर को इस प्राइम लोकेशन पर पहुंचे।
डिच मशीन के माध्यम से इस पुराने बिजली घर की लगभग 100 वर्ग गज जमीन जो कि नगर निगम की है, के चारों ओर बनी दीवारों को हटा दिया। इस प्राइम लोकेशन जगह की कीमत करोड़ों रुपयों में आंकी जाती है। नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं? कि पुराने बिजली घर की दीवारें तोड़कर किसको कब्जा दिया जा रहा है ! अगर नगर निगम इस जगह पर अपनी मलकीयत के बोर्ड लगाकर बूथ बनाकर बेचे तो नगर निगम इससे करोड़ों पर एकत्रित कर सकता है।
अभी दीवारें ही हटाई
निगम के एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने कहा कि कई वर्ष पहले नगर निगम ने इस जगह के एवज में पावर कॉम ( बिजली बोर्ड) को बनती रकम जमा करवा दी हुई है। अभी फिलहाल पुराने बिजली घर की दीवारों को हटाया गया। इस जगह पर अभी पावर कॉम का सामान जमीन में फिक्स है। उसे भी पावरकाम की मदद से हटाया जाएगा। इस जगह के संबंध में आगे का निर्णय मेयर एवं कमिश्नर द्वारा लिया जाएगा।