Breaking News

चुनाव के दौरान किए वादों को शत – प्रतिशत पूरा किया : ओम प्रकाश सोनी

केंद्रीय विधान सभा  क्षेत्र का कोई भी वार्ड विकास के बिना नहीं छोड़ा

वार्ड 59 पर एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ

रानी झांसी भवन को दिया गया 2 लाख रुपये का चेक

विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए डिप्टी मुख्यमंत्री ओमप्रकाश सोनी व अन्य

अमृतसर,12 दिसंबर(राजन): चुनाव के दौरान किए गए सभी वादों को लगभग शत-प्रतिशत पूरा किया गया है और केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्डों में कोई भी वार्ड विकास के बिना नहीं छोड़ा गया है।  ये शब्द पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी ने कटरा भाई संत सिंह से लोहगढ़ गेट तक की सड़क का उद्घाटन करते हुए कहे।

रानी झांसी भवन को दो लाख का चेक देते हुए ओम प्रकाश सोनी व अन्य

सोनी ने कहा कि शहर के भीतरी वार्डों में विकास कार्य अंतिम चरण में हैं.  उन्होंने कहा कि सभी गलियों का निर्माण सीसी फ्लोर से किया जा रहा है और मुख्य सड़क का निर्माण लुक से किया जा रहा है.  उन्होंने कहा कि इसके अलावा सीवरेज का काम भी किया जा रहा है.  सोनी ने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए शहर के अंदर कूड़े के ढेर को साफ कर दिया गया है.  इस अवसर पर  सोनी ने संबंधित अधिकारियों को सभी विकास कार्यों की स्वयं निगरानी करने के निर्देश दिए और विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.  उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी काम तय समय में पूरे कर लिए जाएं.
इस अवसर पर सोनी ने व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और लोगों की समस्याएं भी सुनीं।  क्षेत्र के निवासियों ने एक स्वर में कहा कि हमारे क्षेत्र में विकास कार्य ठीक चल रहा है और अब हमें बिजली, पानी और सीवरेज की कोई समस्या नहीं है.   सोनी ने कहा कि वर्ष 2022 में भी कांग्रेस अपने विकास कार्यों से सत्ता में वापस आएगी।
सोनी ने इस्लामाबाद स्थित रानी झांसी भवन को वार्ड क्रमांक 2 लाख का चेक भी भेंट किया।  सोनी ने कहा कि रानी झांसी भवन में जरूरतमंद बालिकाओं को नि:शुल्क कढ़ाई का प्रशिक्षण भी दिया जाता है जो एक अच्छी पहल है।
इस अवसर पर सीवरेज वाटर सप्लाई सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना, जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन  अरुण पप्पल, परमजीत सिंह चोपड़ा,  सरबजीत सिंह लट्टी,  सुरिंदर सिंदा,  पवन कुंद्रा, विकास मिश्रा,  मणि,  कपिल महाजन,  बबलू सिंह के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट एवं डिप्टी कमिश्नर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया पैनोरमा का दौरा:स्वच्छता प्रबंधों की ली समीक्षा

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू एवं डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी  पैनोरमा का दौरा करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *