Breaking News

बाबा साहिब ने दलितों के खिलाफ भेदभाव मिटाने व समाज में जागरूकता फ़ैलाने के लिए शुरू की थी मुहीम: सुरेश महाजन

सुरेश महाजन ने भारतीय संविधान के जनक बाबा साहिब की 131वीं जयंती पर टाउन हाल स्थित उनकी प्रतिमा पर की पुष्पांजली अर्पित

अमृतसर,14 अप्रैल (राजन): भारत रत्न बाबा साहिब डॉ. बी. आर. अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के अध्यक्ष सुरेश महाजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टाउन हॉल में स्थित स्थित बाबा साहिब की प्रतिमा के समक्ष अपनी पुष्पांजली अर्पित की गई।
  सुरेश महाजन ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहिब के भारतीय गणराज्य के लिए अपार योगदान को याद को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने एक समावेशी समाज बनाने और अछूतों के प्रति जनता की धारणा को बदलने में अहम भूमिका निभाई थी। डॉ. अंबेडकर न केवल एक न्यायविद, अर्थशास्त्री और एक दलित नेता थे, बल्कि वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व किया था। उन्होंने न केवल एक बेहतर प्रगतिशील समाज की दिशा में लगातार काम किया बल्कि कहा कि “प्रत्येक भारतीय नागरिक” के पास राष्ट्र के प्रति समान अधिकार और कर्तव्य हैं।
सुरेश महाजन ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमन्त्री नेहरु द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लगाए जाने पर बाबा साहिब ने आपत्ति उठाई, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी बात नहीं सुनी गई। हालाँकि बाबा साहिब की आपत्ति के बाद दबाव में नेहरु ने इस धारा में एक ‘अस्थायी शब्द’ शामिल किया और सात दशकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार भारत के हित में अस्थाई धारा 370 के अनुच्छेद को समाप्त करने का ऐतिहासिक निर्णय ले सकी। सुरेश महाजन ने कहा कि बाबा साहिब डॉ. बी. आर. अंबेडकर की दूरदृष्टि और प्रतिबद्धता ने एक अधिक समतामूलक समाज की ओर अनुवाद किया है जहां अनुसूचित जातियों के अधिकारों की रक्षा की जाती है। डॉ. अम्बेडकर ने न केवल अछूतों के खिलाफ भेदभाव के लिए लड़ाई लड़ी बल्कि संविधान का निर्माण किया जो राष्ट्र के लिए एक पवित्र दस्तावेज है। प्रत्येक भारतीय एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण के उनके दृष्टिकोण के प्रति ऋणी है जहां वंचितों, महिलाओं और बच्चों की उपेक्षा नहीं की गई। सुरेश महाजन ने सभी को बाबा साहिब के दर्शाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर राजेश कंधारी, सुखमिंदर सिंह पिंटू, मानव तनेजा, डॉ. राम चावला, कुमार अमित, जगमोहन सिंह राजू, केवल गिल, संजीव कुमार, चरणजीत सिंह, शंकर लाल, रोमी चोपड़ा, सुधीर श्रीधर, राकेश महाजन आदि उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को लगा कालसर्प योग व साढ़े साती: डॉ. जगमोहन सिंह राजू

अमृतसर,30 नवंबर(राजन) : आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को साढ़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *