अमृतसर,11 मई(राजन): नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने आज निगम की हाथी गेट स्थित ऑटो वर्कशॉप का दौरा किया। दौरे के दौरान ऑटो वर्कशॉप के सुपरवाइजर को गैरहाजिर पाया गया। हरदीप सिंह ने बताया कि वर्कशॉप में लगे पेट्रोल और डीजल के पंप के कंटेनरो की जांच की गई। कंटेनरो की जांच और वहां पर पड़े रिकॉर्ड के अनुसार फिलहाल 352 लीटर डीजल कम पाया गया है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच करने के लिए ऑटो वर्कशॉप के इंचार्ज सेक्टरी सुशांत भाटिया को आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुशांत भाटिया को यह भी आदेश जारी किए गए हैं कि ऑटो वर्कशॉप से डीजल और पेट्रोल किस-किस पैरामीटर के हिसाब से वाहनों में डाला जाता है, वह उसकी जांच करके पूरी पूरी रूपरेखा तैयार कर उनको ( ज्वाइंट कमिश्नर ) को रिपोर्ट पेश करें। उन्होंने कहा कि ऑटो वर्कशॉप में दौरे के दौरान ऑटो वर्कशॉप के सुपरवाइजर का गैर हाजिर होने का कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑटो वर्कशॉप में सीसीटीवी कैमरे बंद रहने के चलते वाईफाई सेटअप लगा कर सीसीटीवी कैमरा को शुरू करवा दिया जाएगा ।
ड्यूटी टाइम 2 निगम पुलिस मुलाजिमों द्वारा वर्दी ना पहनने पर कारण बताओ नोटिस जारी
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा नगर निगम पुलिस की जांच करने पर 2 पुलिस कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी टाइम वर्दी ना पहनने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि नगर निगम पुलिस सुपरवाइजर को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि लैंड विभाग,एमटीपी विभाग और निगम के अन्य विभागों को जितने जितने पुलिस कर्मियों की आवश्यकता पड़ती है, उन सभी के ड्यूटिया लगाकर सूचियां तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि निगम पुलिस विभाग को भी पूरा पूरा कंप्यूटराइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण पुलिस को आने वाले दिनों में मेटल डिटेकटर मुहैया करवाए जा रहे हैं ताकि निगम कार्यालय के भीतर जांच दौरान कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर दाखिल ना हो जाए।
भद्रकाली मेले में कानून अनुसार ही दिए जाएंगे कब्जे
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र भद्रकाली मेला शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मेले में पार्किंग,झूले , स्टाल तथा दुकानों का प्रबंध होना है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आज दो पार्टियों उनसे मिली है। आज वह खुद मेले के स्थल का दौरा करके आए हैं। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वह कानूनी राय लेने जा रहे हैं।कानून और लीज के अनुसार ही कब्जे दिए जाएंगे।
एम सेवा की पेंडेंसी नहीं रहने देंगे
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया कि शहर वासियों की विकास संबंधी एम सेवा में आने वाली शिकायतों की पेंडेंसी नहीं रहने देंगे। उन्होंने बताया कि इस वक्त शिकायतों की जितनी पेंडेंसी पड़ी है, उसे कल तक हल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।