फोर एस चौक औऱ घाला माला चौक की पिछले 3 दिनों से लाइट बंद

अमृतसर,28 मई (राजन): नगर निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग का इस वक्त बुरा ही हाल है। निगम ने पूरे शहर की स्ट्रीट लाइट ऑपरेशन एंड मेंटिनेस का ठेका एक कंपनी को दिया हुआ है। इसकी एवज में निगम प्रति वर्ष करोड़ों रुपयों का भुगतान इस कंपनी को कर रही है। इसके अलावा नगर निगम मोहल्ला सुधार कमेटीयों के अंतर्गत 130 मुलाजिमों को भी स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने की एवज में प्रतिमाह वेतन दे रहा है।
सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हाई अलर्ट बावजूद कुछ चौराहों की लाइटें बंद
ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के चलते सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पंजाब विशेषकर अमृतसर को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और अर्द्धसैनिक बलों द्वारा चौक चौराहों में तैनात होकर चेकिंग अभियान किया जाता है। किंतु कुछ चौराहों पर स्ट्रीट लाइट बंद रहने से सुरक्षा अधिकारियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के फोर एस चौक औऱ घाला माला चौक में स्ट्रीट लाइटें पिछले 3 दिन से बंद पड़ी हुई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसको लेकर वह निगम अधिकारियों को शिकायतें भी कर चुके हैं किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इसके अलावा मजीठा रोड क्षेत्र में भी भारी संख्या में स्ट्रीट लाइट बंद रहने के समाचार भी हैं।
मुख्य मार्गों पर भी लाइटें खराब
शहर के मुख्य मार्गों और बीआरटीएस रूट पर खराब हुई लाइट भी ठीक नहीं हो पा रही हैं। जबकि नगर निगम द्वारा इन रूटों पर भी स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने का ठेका कंपनी को दिया हुआ है। कंपनी के साथ किए गए ठेके के अनुसार अगर कंपनी 48 घंटों के भीतर खराब हुई स्ट्रीट लाइट को ठीक नहीं करवाती तो कंपनी को जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है। यहां तक कि कई जगहों पर इस कंपनी को ऑपरेशन एंड मेंटिनेस का ठेका दिया हुआ है। वहां पर भी कंपनी द्वारा लाइट ठीक ना करवाने की सूरत में नगर निगम के मोहल्ला सुधार कमेटी में कार्यरत मुलाजिमों द्वारा लाइट ठीक करवाई जाती है।
पिछले 8 महीने से टेंडर अटके
नगर निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग के टेंडर पिछले 8 माह से अटके पड़े हैं। शहर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रीट लाइट विभाग के टेंडर खुलकर वित्त एंड ठेका कमेटी की मंजूरी के बावजूद वर्क आर्डर जारी नहीं हो पा रहे हैं। इसके अलावा कुछ के वर्क आर्डर जारी होने के बावजूद कार्य अभी तक भी शुरू नहीं हो पाए हैं।