पाई गई भारी अनियमितताएं

अमृतसर, 1 जून (राजन): नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने आज विधायक डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर निगम एसई संदीप सिंह, एक्स ई एन एसएस मल्ली और स्मार्ट सिटी मिशन के अधिकारी प्रेम कुमार को साथ लेकर वाल्ड सिटी के बाहर निर्माणाधीन स्मार्ट रोड का दौरा किया। गेट हकीमा से भगतावाला तक दौरा करने के उपरांत इसमें भारी अनियमितताएं पाई गई।

जिस पर विधायक डॉ निज्जर ने में भारी एतराज जताया। जगह जगह पर टूटे पड़े सीवरेज, सड़कों के गड्ढे, ना ही कोई ग्रीन बेल्ट, ना ही डिवाइडर निर्माण, ना ही साइकल ट्रैक, टूटे पड़े फुटपाथ, टूटी पड़ी ग्रिल्ले, रोड लाइट का बुरा हाल और अन्य कार्यों में भारी रुकावटें नजर आई। मौके पर ही विधायक डॉ निज्जर ने कार्य कर रहे ठेकेदार पर गलत ढंग से कार्य करवाने के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा समय अवधि के भीतर कार्य ना करने से लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कानून अनुसार करेंगे कार्रवाई : ज्वाइंट कमिश्नर

ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि मौके पर पाई गई भारी अनियमितताओं के चलते कानूनी राय लेकर कानून अनुसार कार्यरत शर्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस स्मार्ट रोड का निर्माण 118.65 करोड रुपयों की लागत से होना है। इसका निर्माण कार्य जनवरी 2020 में शुरू किया गया था निर्माण कार्य 28 महीनों के भीतर पूरा होना है। उन्होंने कहा कि मौके पर जो पाया गया है, उसमें समय अवधि में कार्य तो होना ही नहीं है। उसके साथ साथ प्रोजेक्ट रिपोर्ट में जो जो कहा गया है, वह भी नजर नहीं आ रहा हैं। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि लगभग साढ़े 7 किलोमीटर स्मार्ट रोड बनने के उपरांत 60 महीने तक निर्माण करने वाली कंपनी को मेंटेनेंस एंड ऑपरेशन का कार्य भी करना है।
Amritsar News Latest Amritsar News