
अमृतसर, 11जून (राजन): शहर में गोलियां चलने का सिलसिला लगातार जारी है।जमीनी विवाद के चलते एक बार फिर दो गुटों में झगड़े के बाद गोलियां चली । जिसमें दो युवकों को गोलियां लगीं। स्थानीय लोग दोनों को तुरंत माल रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया है। गोलियां चलाने वाला वार्ड नंबर 45 से कांग्रेसी पार्षद दलबीर कौर जो बाद में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थी,का बेटा चरणदीप सिंह बब्बा है। मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद के बाद अमृतसर के 100 फीट रोड एरिया में दो गुटों में झगड़ा हो गया, किसी समय में नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी रहे औरअब आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुकी पार्षद दलबीर कौर के बेटे चरणदीप बब्बा ने इस दौरान गोलियां चला दीं। बब्बा ने कुल चार गोलियां चलाई। गोलियां दो युवकों को लगी। स्थानीय लोगों और उसके साथियों ने उसे तुरंत माल रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया है। 100 फीट रोड पर जमीन को लेकर पहले भी झगड़ा हो चुका है। विवाद के बाद भी पुलिस ने इस मसले में ठोस कदम नहीं उठाया। जिसके बाद शनिवार बाद दोपहर दोनों गुट एक बार फिर एक दूसरे से भिड़ गए। मरने वाले की पहचान राजा के तौर पर हुई है। बब्बा ने उसके सिर और टांग पर गोली मारी। वहीं घायल का नाम ऋषि है और वह कार मैकेनिक है। घटना में घायल हुए ऋषि ने बताया कि विवाद से पहले ही पुलिस को फोन कर दिया गया था, लेकिन थाना बी डिवीजन के एसएचओ खुद ना आए और उन्होंने अपने मुलाजिम भेज दिए। इसीबीच विवाद बढ़ गया और पुलिस की मौजूदगी में पार्षद बेटे चरणदीप बब्बा ने सीधे फायर कर दिए। राजा के सिर व टांग पर गोली लगी, जबकि उसके अपनी टांग पर गोली लगी है। थाना बी डिवीजन की पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

Amritsar News Latest Amritsar News