Breaking News

लुटेरों ने घर में घुसकर महिला की हत्या की

मृतका के शव को ले जाते हुए

अमृतसर, 12 जून (राजन): स्थानीय ग्वाल मंडी क्षेत्र में लुटेरों ने घर में घुसकर गला घोट महिला की हत्या कर दी है। महिला के साथ रहने वाला भतीजा कल ही शहर से बाहर गया था और रात घर में अकेली महिला का कत्ल कर दिया गया। लगभग 65 वर्षीय कामिनी देवी ग्वाल मंडी में ही किरायने की दुकान चलाती थी, दुकान के ऊपर ही घर बना हुआ था।उसे क्षेत्र के लोग  बुआ कह कर भी पुकारते थे।  कत्ल का पता तब चला, जब उसने सुबह दुकान नहीं खुली और घर का दरवाजा नहीं खोला। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक कामिनी देवी की रिश्तेदार गीतांजलि ने जानकारी दी किउसकी बुआ करियाने की दुकान चलाती है और दुकान के ऊपर ही घर है। सुबह जब दुकान नहीं खुली तो लोगों को शक हुआ। लोगों किसी तरह दरवाजा खोल घर के अंदर दाखिल हुए।  कामिनी देवी का शव कमरे में पड़ा हुआ था। घर का सारा सामान भी बिखरा हुआ था। शुरुआती जांच में पुलिस इस मामले को लूट के लिए किए गए कत्ल के तौर पर जोड़ रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के करणों का पता चल पाएगा।

मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी

पुलिस अधिकारी ने कहा अनुमान है कि कोई नशेड़ी युवक चोरी की नीयत से घर में घुसा, जिसे कामिनी देवी ने पहचान लिया। जिसके बाद युवक ने उसकी हत्या कर दी।आसपास के सीसीटीवी को खंगलने शुरू कर दिया गए हैं, ताकि कोई क्लू मिल सके। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हत्या लूट के लिए ही की गई है।

” अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर  खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/JFU5Ojnr0YrEcsHyt55tVw

Amritsar News updates (@AgencyRajan)
अमृतसर न्यूज़ अपडेटस की खबरें पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें Amritsar News updates (@AgencyRajan)

https://twitter.com/AgencyRajan?t=PD4fnN9v7VUfDRay60bxew&s=03

About amritsar news

Check Also

होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा:.पुलिस ने मारी रेड, 6 युवतियों समेत मालिक और 5 ग्राहक काबू

रेड के दौरान पुलिस द्वारा पकड़ी गई युवतियां। अमृतसर, 10 जनवरी:अमृतसर शहर के पुराने पेठे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *