विधायक बुलारिया ने दक्षिणी विस क्षेत्र की समस्या को लेकर मेयर व निगम कमिश्नर से की मीटिंग

अमृतसर, 6 अक्टूबर (राजन): विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया ने दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल से मीटिंग की। विधायक द्वारा मीटिंग में विशेषकर कोट मित्त सिंह मे सीवरेज की आ रही समस्याओं के प्रति विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर मेयर रिंटू ने सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को दक्षिणी क्षेत्र मे सीवरेज संबंधी आ रही समस्या को तुरंत हल निकालने की हिदायतें दी। उन्होंने विधायक बुलारिया को विश्वास दिलाया कि दक्षिण क्षेत्र की हर वार्ड का कार्य पहल के आधार पर करवाया जा रहा है तथा इस मीटिंग में मेयर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दक्षिणी क्षेत्र की वार्डों में विशेष ध्यान देने की आदेश जारी किए। उन्होंने सीवरेज बोर्ड द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की समीक्षा तथा समस्या के निपटारे के लिए 16 अक्टूबर को दोबारा मीटिंग रखी गई। मेयर ने कहा कि गुरु नगरी के विकास के लिए हमेशा वचनबद्ध है। शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं देना उनका मुख्य उद्देश्य है। शहर में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महावारी के दौरान भी विकास कार्य कोई कमी नहीं आने दी गई तथा अधिकारियों के साथ समय समय से मीटिंग की जा रही है। कहा कि शहर में इस वक्त एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम चल रहा है जिससे शहर में एक जैसी रोशनी के साथ जगमग हो रही है। उन्होंने कहा हृदय प्रोजेक्ट के अधीन और प्रोजेक्ट शुरू करवाए जा रहे हैं तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अधीन कई विकास कार्य प्रगति अधीन है। इस अवसर पर पंजाब सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन प्रगट सिंह धुन्ना, दक्षिणी विस क्षेत्र के पार्षदो के इलावा, निगरान इंजीनियर सिविल दीपेंद्र सिंह संधू, अनुराग महाजन, सीवरेज बोर्ड के कार्यकारी इंजीनियर पंकज जैन, कार्यकारी इंजीनियर संदीप सिंह तथा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे