अमृतसर,4 दिसंबर (राजन):हिंदी प्रचार प्रसार सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम विरसा विहार अमृतसर में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार तनेजा ने की। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ सुधा जितेंद्र (पूर्व अध्यक्ष हिंदी विभाग एवं डीन भाषा संकाय गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर )शामिल हुए । सोसायटी द्वारा मंचासीन गणमान्य विद्वानों को पौधे देकर सम्मानित किया गया।मंच संचालन करते हुए डॉक्टर संजय चौहान ने सभी मेहमानों एवं विद्वानों का हार्दिक स्वागत किया ।
साहित्यकार, संपादक, पत्रकार डॉक्टर शुभदर्शन पर केंद्रित कार्यक्रम में पंजाब के अनेक शहरों से आए विद्वानों ने भाग लिया ।इस अवसर शुभदर्शन पर केंद्रित हिंदी की लोकप्रिय त्रैमासिक पत्रिका ‘बरोह’ का लोकार्पण किया गया , शुभदर्शन इस पत्रिका के संस्थापक संपादक रहे हैं। इस कार्यक्रम में उनके पारिवारिक सदस्यों के अतिरिक्त अनेक पत्रकार मित्रों ने भी भाग लिया,जिन्होंने उनके साथ काम किया था ।
डॉक्टर विनोद कुमार तनेजा और डॉक्टर सुधा जितेंद्र के अतिरिक्त बी.बी. के .डीएवी कॉलेज के डॉ अनीता नरेंद्र और शहजादानंद कॉलेज के डॉ अतुला भास्कर ने अपने विचार रखे ।इसके अतिरिक्त बलविंदर सिंह अत्री ,फगवाड़ा से आए डॉ कैलाश नाथ भारद्वाज, बटाला से राज शर्मा ने भी अपने विचार रखे ।डॉ पूर्णिमा राय ,कहानीकार रमेश कुमार संतोष ,प्रेम सागर कालिया, अशोक कुमार और डॉक्टर शुभदर्शन जी के सुपुत्र कार्तिक सोनी ने भी अपने वक्तव्य में उनके जीवन से जुड़े अनछुए पहलू को सामने रखा ।इस मौके पर डीएवी कॉलेज से डॉक्टर किरण खन्ना ,डॉ सोनिया शर्मा , सरुप रानी राजकीय महिला महाविद्यालय अमृतसर से जीनिया मेहरा, फगवाड़ा से डॉ सरला भारद्वाज के अतिरिक्त हिंदी प्रचार प्रसार सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्यों में विक्रम शर्मा ,राजन कुमार,रघुराजा,स्मृति सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। सोसायटी के नवनियुक्त अध्यक्ष और बरोह के संपादक डॉ मीनाक्षी काला को विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर संजय चौहान ने अलग-अलग स्थानों से आए विद्वानों ,वक्ताओं और श्रोताओं का धन्यवाद किया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें