
अमृतसर,12 दिसंबर (राजन): पुलिस चौकी बच्चीविंड के इंचार्ज एएसआई भगवान सिंह रिश्वत मांगने के आरोप में अपनी ही चौकी में कैद हो गए हैं। एक चौकी इंचार्ज ने नशा तस्कर से केस रफा-दफा करने के लिए 35 हजार रुपए मांग लिए । परिवार ने पैसे तो दिए, लेकिन इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वीडियो वायरल हुई तो एसएसपी अमृतसर ग्रामीण स्वपन शर्मा ने चौकी इंचार्ज एएसआई भगवान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और उसी लॉकअप में बंद है, जिसका वह इंचार्ज था।
घटना अमृतसर के लोपोके थाने की है
दरअसल,एक वीडियो सोशल मीडिया व वॉट्सएप ग्रुप्स में सोमवार शाम वायरल हो गई। इस वीडियो में चौकी इंचार्ज भगवान सिंह परिवार से पैसों की मांग करता स्पष्ट दिख रहा है। परिवार पैसे बाद में देने की बात करता है, लेकिन चौकी इंचार्ज भगवान सिंह पैसे लेकर ही घर से बाहर जाने की बात करता है।परिवार के मुताबिक, चौकी इंचार्ज ने नशा तस्कर को छोड़ने के लिए 1 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन बात 35 हजार रुपए पर आकर खत्म हुई। वीडियो में भगवान सिंह 1 लाख रुपए से पैसे घटाकर 35 हजार करने की दुहाई देता है और पैसे जल्द देने की बात करता है।
एसएसपी ने किया सस्पैंड
एसएसपी स्वप्न शर्मा ने तुरंत एक्शन लेते हुए भगवान सिंह के खिलाफ थाना लोपोके में मामला दर्ज करवा दिया है। वहीं दूसरी तरफ भगवान सिंह को सस्पेंड करके कार्रवाई शुरू कर दी है। स्वप्न शर्मा का कहना है कि आप सरकार के आदेशों के अनुसार किसी भी तरह की रिश्वतखोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें