
अमृतसर,11 जनवरी (राजन):आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व आरटीआई कार्यकर्ता सुरेश कुमार शर्मा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान भवन उपनियमों का उल्लंघन कर नॉवेल्टी मॉल बनाया गया था और कांग्रेस सरकार के समय इसमें नॉवेल्टी-ओमैक्स मे मूवी टाइम सिनेमा चल रहा हैं । इमारत अवैध रूप से फायर सेफ्टी एनओसी प्रमाणपत्र जारी किए गए। इस नवीनता मॉल की एनओसी तत्कालीन नगर निगम कमिश्नर ने निरस्त कर दी थी। सवाल उठता है कि जिस बिल्डिंग में बिल्डिंग एनओसी नहीं है, वहां सिनेमा चलाने के लिए फायर एनओसी कैसे जारी की जा सकती है।सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि इन अवैध भवनों में सिनेमाघर चलाकर भवन मालिकों व सिनेमाघर मालिकों द्वारा प्रतिदिन हजारों लोगों की जान जोखिम में डाली जा रही है. सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच के लिए डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन के समक्ष भी मामला उठाया है और जांच भी चल रही है।

सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस भवन को जारी अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र की गड़बड़ी के संबंध में प्रमुख सचिव, स्थानीय निकाय विभाग को पत्र लिखा था और पत्र इस पते पर लिखा गया था: S4-DSS-MSS(Fire)-2022-53667 दिनांक 30- 12-2022 को नगर निगम कमिश्नर को तत्काल प्रभाव से जांच करने का आदेश दिया है ताकि भविष्य में किसी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर