
अमृतसर, 26अक्टूबर (राजन): जिले में आज 8 लोग कोरोना संक्रमित हुए है तथा 1 कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है। कोरोना संक्रमतो का आंकड़ा कम होता जा रहा है। जिन कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है उसमें जागीर सिंह (78)निवासी प्रीतनगर चौगावा है।
अमृतसर, 27 मई :राज्य में कोविड-19 के नए मरीज सामने आ रहे हैं। मोहाली के …