सोमवार को होगी नॉर्थ-वेस्टजोन सीलिंग

अमृतसर,18 फरवरी(राजन): नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा सोमवार से सीलिंग अभियान शुरू करने जा रहा है। सीलिंगअभियान सोमवार से शनिवार तक लगातार जारी रहेगा। सोमवार को नॉर्थ-वेस्ट जोन में सीलिंग होगी। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा लगभग 9500 डिफॉल्टर पार्टियों को पहले से ही सीलिंग के नोटिस जारी कर चुका है। विभाग द्वारा 50 करोड रुपए टारगेट में से अब तक 28.40 करोड रुपए एकत्रित किए जा चुके हैं। निगम कमिश्नर की फटकार के उपरांत पिछले लंबे अरसे से बंद पड़ा सीलिंग अभियान अब शुरू होने जा रहा है। सीलिंग के लिए रोस्टर भी तैयार किया जा चुका है।
प्रतिदिन दो जोनो में होगी सीलिंग की कार्रवाई
प्रतिदिन दो जोनों में सीलिंग की कार्रवाई होगी। इस प्रकार का रोस्टर बनाया गया है। नार्थ-वेस्ट(सोमवार),साउथ-ईस्ट( मंगलवार),सेंट्रल-वेस्ट(बुधवार),नार्थ-ईस्ट(वीरवार), साउथ-सेंट्रल(शुक्रवार),वेस्ट-नार्थ(शनिवार)। सीलिंग टीमो को 2 सरकारी गाड़ियां और तीन-तीन पुलिसकर्मी भी दिए गए हैं।
जीआईएस सर्वे और सेल खोला जाएगा
अगले वित्तीय वर्ष में जीआईएस सर्वे होगा वर्ष 2013-14के बाद कोई सर्वे नहीं हुआ है, इस दौरान शहर काफी फैल गया है। निगम हाउस की बैठक में जीआईएस सर्वे और अलग से एक सेल खोलने का प्रस्ताव पास किया जा चुका है। इसमें चंडीगढ़ से भी मंजूरी मिल चुकी है। निगम द्वारा इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अगले वित्तीय वर्ष में सर्वे करवाया जाएगा। इससे हर प्रॉपर्टीज का रिकार्ड निगम के पास रहेगा और एक क्लिक पर डिफाल्टरों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर