अमृतसर,1 सितंबर (राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग ने अवैध तौर पर बन रही 15 बिल्डिंग का काम बंद करवाया और 4 बिल्डिंग को सील किया। निगम कमिश्नर राहुल के आदेशों पर सेंट्रल जोन इनर के एटीपी अरुण खन्ना, बिल्डिंग इंस्पेक्टर निर्मलजीत वर्मा, डिमोलिशन स्टाफ और नगर निगम की पुलिस के साथ कटड़ा आलूवालिया, जलेबी वाला चौक, गली सीताराम, रामानंद बाग और जलियांवाला क्षेत्र अवैध तौर पर बन रही बिल्डिंगों पर कार्रवाई की। एटीपी अरुण खन्ना ने बताया इन क्षेत्रो में 14 बिल्डिंग का निर्माण कार्य बंद करवाकर सामान जब्त किया गया। एक बिल्डिंग का लेंटर डालने के लिए लगाई गई शटरिंग को भी हटाया गया। उन्होंने बताया कि 4 निर्माणाधीन बिल्डिंगों को सील कर दिया गया। जलेबी वाला चौक में एक बिल्डिंग को पहले ही सील किया हुआ था। किंतु निर्माण करवाने वालों ने सील को खुद ही तोड़कर दोबारा निर्माण करवाना शुरू कर दिया गया। इस बिल्डिंग को रीसील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग इंस्पेक्टर को कह दिया गया है कि इस बिल्डिंग के मालिक के विरुद्ध खुद सील तोड़ने की पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाए। इस बिल्डिंग पर पुलिस को तैनात भी किया जाए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें