अमृतसर,11 दिसंबर (राजन): आज फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है ।जिले मे 62 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।आज 5 कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है। आज 40 लोग कम्यूनीटी स्प्रेड से तथा 19 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से हुए हैं। आज मरने वालों में अनुपमा(52) निवासी ड़ी आर एनक्लेव एयरपोर्ट रोड, सुखदेव कौर(68)निवासी सरदार एवेन्यू, करमजीत कौर(52) निवासी शुगर मिल छेहरटा, हरनेक सिंह(75) निवासी मजीठा रोड,शक्ति चंद(86) निवासी न्यू पवन कॉलोनी शामिल है।
Check Also
अमृतसर में कोरोना ने दी दस्तक: एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया
अमृतसर, 27 मई :राज्य में कोविड-19 के नए मरीज सामने आ रहे हैं। मोहाली के …