
अमृतसर,15 नवंबर: नगर निगम जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने निगम के सभी विभागों के जे ईज को ट्रेनिंग देने के लिए शेड्यूल निर्धारित किया है। हरदीप सिंह ने बताया सभी जे ईज को रिफ्रेशर कोर्स की ट्रेनिंग एक्स ई एन द्वारा दी जाएगी।ट्रेनिंग में लोकल बॉडी विभाग के नए रूल, सी एस आर के नए पैमाने, क्वालिटी बिल बनाने तथा और भी ट्रेनिंग दी जाएगी।एक्स ई एन एसपी सिंह और मनजीत सिंह 17 नवंबर को4 से 5 बचे तक,20 नवंबर को एक्स ई एन कुलविंदर सिंह और राजीव वसल ट्रेनिंग देंगे ।एक्स ई एन सुनील महाजन 21 नवंबर को दी गई ट्रेनिंग मूल्यांकन और जांच पड़ताल करेंगे। इस ट्रेनिंग के नोडल अफसर निगरान इंजीनियर संदीप सिंह होंगे। ट्रेनिंग के उपरांत निगरान इंजीनियर संदीप सिंह रिपोर्ट जॉइंट कमिश्नर को करेंगे। उल्लेखनीय है कि कुछ जे ई नए बनकर आए हैं, पूरी तरह से तजुर्बा ना होने के कारण विकास के कार्य कुछ देरी से हो पा रहे थे। जिस पर जॉइंट कमिश्नर द्वारा तीन दिनों के ट्रेनिंग कैंपों का आयोजन किया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News