मान सरकार द्वारा लोगों को दी जारी सहूलतो का लोग लाभ उठा रहे: विधायक डॉ गुप्ता
अमृतसर,21 फरवरी(राजन): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अजय गुप्ता ने गेट हकीमा पर स्थित बंगला बस्ती में एक नया ट्यूबवेल लगाने और भगतावाला क्षेत्र में मोहन मिल के आसपास की गलियों में वाटर स्पाई पाइपो के डलवाने के विकास कार्यों के शुभआरंभ करवाए। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि बंगला बस्ती के लोगों को पेयजल समस्या आ रही थी। जिस पर आज यहां पर नया ट्यूबवेल लगवाने के विकास कार्यों का शुभाराम करवाया गया। आने वाले दिनों में यह ट्यूबवेल शुरू होने से लोगों की पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा इसी तरह से मोहन मिल के आसपास की गलियों के घरों तक साफ पेयजल नहीं पहुंच रहा था, जिस पर इन गलियों में नई पेयजल पाइपे डलवाने का कार्य शुरू करवाया गया है। पाइप डाले जाने के उपरांत इन गलियों को पक्का भी किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की सभी टूटी हुई सड़कों को तेजी से बनवाने के कार्य शुरू करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर आपके ब्लॉक इंचार्ज विश्व लूथरा, चरणजीत सिंह, सुनप्रीत भटिआ राजिंदर,ओमप्रकाश, अशोक साही,हैप्पी,ऋषि कपूर, वनित अग्रवाल, मधु मैडम,बेबीका जस्वाल, जरनेल सिंह ढोट और क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
आप सरकार लोगों की सरकार
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों की सरकार है। लोगों की समस्याएं सुनकर तुरंत हल करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विशेष कर लोगों तक सभी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान की सरकार द्वारा लोगों को दी जारी सभी सुविधाओं वाली योजनाओं का लोग लाभ उठा रहे हैं।उन्होंने कहा कि वह खुद लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुनकर पहल के आधार पर समस्याओं को निपटाया जा रहा है।
वाॉल्ड सिटी में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाई
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि पिछले काफी समय से वाॉल्ड सिटी में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी। उन्होंने कहा कि नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह से मीटिंग करके वाॉल्ड सिटी में काफी हद तक सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवा दी गई है। वाॉल्ड सिटी में कंपनी की गाड़ियों के साथ-साथ नगर निगम ने अपने स्तर पर भी कूड़ा कलेक्शन के लिए गाड़ियां शुरू कर दी गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें