जिले में अब तक 28628 हेल्थ वर्कर , फ्रंटलाइन वारियर्स व आम लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज ले ली


अमृतसर, 4 मार्च(राजन): कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण आवश्यक हैँ और यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डाॅ चरणजीत सिंह ने कहा कि 45 से 59 आयु वर्ग की और 60 वर्ष से अधिक आयु के आम लोगों ने 4 दिनों में 1448 कोविड19 वैक्सीन के साथ टीका लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह जिले में 11670 हेल्थ वर्करों ने पहली डोज तथा 5225 हेल्थ वर्करों ने दूसरी डोज ली है। डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि अब तक 10285 फ्रंटलाइन वारियर्स ने पहली डोज ली है। किसी पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा “हम मार्च 2020 से महामारी से जूझ रहे हैं लेकिन नए साल के लिए यह एक अच्छी शुरुआत है और हम सभी को कोरोनोवायरस को रोकने के अभियान में शामिल होना चाहिए,” उन्होंने कहा टीकाकरण के बारे में किसी भी अफवाह के खिलाफ जनता को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।

Amritsar News Latest Amritsar News