
अमृतसर,28 मार्च (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज एक बार फिर कोरोना का ब्लास्ट होते हुए जिले में 372 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें 273 कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 99 संक्रमितों के संपर्क से आने से हुए हैं। इस वक्त जिले में 2671 कोरोना एक्टिव केस है। इनमें अधिकांश अपने अपने घरों में आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं।
कोविड-19 से बचने के लिए यह अवश्य करें
कोविड-19 से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन मुख्य रूप से पालना करनी होगी। जिसमें मुख्य तौर पर मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस रखना, हाथों को धोना और सेनीटाइज करते रहना, सार्वजनिक जगह पर नहीं थूकना तथा बीमार, शरीर दर्द, सांस में तकलीफ, गले में खराश, किसी निकटतम की कोरोनावायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर तुरंत टेस्ट करवाना चाहिए। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर घर में हुए आइसोलेट कोरोना मरीजों को अगर थोड़ी सी भी मुश्किल आती है तो तुरंत अस्पताल में दाखिल हो।
4 कोरोना मरीजों की हुई मृत्यु
आज शहर में इस्लामाबाद निवासी मंजू कोरोना पॉजिटिव नामक 63 वर्षीय महिला की घर में ही मृत्यु हुई है। कोरोना मरीज सतनाम सिंह(60) निवासी अजनाला की मिलिट्री अस्पताल में, उषा हांडा(76) की केडी अस्पताल में, जसवीर कौर(78) निवासी गांव मुच्छल की कॉर्पोरेट अस्पताल में मृत्यु हुई है।
