2 दर्जन से अधिक वाहन जलकर खाक
अमृतसर,13 अप्रैल (राजन): पुलिस थाना कंटोनमेंट के पीछे बने माल गोदाम में अदालतों में चल रहे पुलिस केसो के कारण रखे गए चार पहिया व दोपहिया वाहनों में आज दोपहर 3:45 बजे भीषण आग लग गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को मिलने पर मौके पर 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। फायर ब्रिगेड विभाग के एडीएफओ लवप्रीत सिंह ने बताया कि बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया।
विभाग को मिली आधुनिक मशीनरी से वाहनों को काटकर भीतर से आग पर काबू पाने से आग फैल नहीं दी। अगर आग फैलने जाती तो आसपास की आबादियों भी चपेट में आ जानी थी। आग लगने से पुलिस केसो से जुड़े 2 दर्जन से अधिक चार पहिया व दो पहिया वाहन जलकर खाक हो गए। गौरतलब है कि मात्र चंद दिन पहले पुलिस चौकी बस स्टैंड मे पड़े माल गोदाम में आग लगने से पुलिस के केसो से जुड़े 2 दर्जन से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए थे।
मेहता में शुगर मिल के बाहर लगी भीषण आग
आज सुबह गांव मेहता में स्थित एक शुगर मिल के बाहर पराली में भीषण आग लग गई। जिसे बुझाने के लिए अमृतसर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ-साथ दूसरे जिले से भी 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। शुगर मिल के साथ कई एकड़ क्षेत्र में गेहूं की खड़ी फसल है। एडीएफओ लव प्रीत सिंह ने बताया कि अभी भी वहां पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां खड़ी हैं। इस भीषण अग्निकांड से गेहूं की खड़ी फसल तक आग नहीं पहुंचने दी गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
