Breaking News

कोरोना का कहर जारी,19 कोरोना मरीजों की मृत्यु,490 लोग कोरोना पॉजिटिव

अमृतसर,12 माई(राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज जिले में 19 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। सेहत विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज जिले में 490 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमे 311 लोग कम्युनिटी से तथा 175 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
19 की हुई मृत्यु
सेहत विभाग के अनुसार आज जिले में कोरोना मरीज अमर सिंह (60) निवासी तेज नगर, दविंदर सिंह (74) निवासी गोपाल नगर, महेंद्र कौर(70) निवासी हुसैनपुरा, सुमित शर्मा (42) निवासी गोपाल नगर, सीता रानी(20) निवासी मुस्तफाबाद, कुलवंत कौर (44) निवासी न्यू जसपाल नगर,बेअंत कौर(50) निवासी छेहरटा,आशा देवी(58) निवासी सदर बाजार, साहिल चुघ (31) निवासी बेरी गेट, हरजिंदर कौर  (40) निवासी अजनाला, अमनदीप शर्मा  (42) निवासी न्यू रंजीतपुरा, अलका खोसला  (56) निवासी गुरु रामदास एवेन्यू हॉल बाजार, सरबजीत कौर  (89) निवासी राजा सांसी, बलविंदर कौर  (51) निवासी अजनाला, निर्मल रानी  (74) निवासीतुंग पाई, दविंदर सिंह  (63) निवासी बाबा बकाला, दर्शन अरोड़ा (77) निवासी बसंत एवेन्यू, मनदीप सिंह  (40) निवासी न्यू तेज नगर, जितेंद्र सिंह  (44) आदिवासी न्यू रूप नगर  की मृत्यु हुई है।


1916 लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन डोज


जिले में वैक्सीन डोज की कमी के चलते  आज मात्र1916 लोगों ने वैक्सीन डोज ली है। अब तक जिले में  कुल328439 वैक्सीन डोज ले ली।

About amritsar news

Check Also

शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस

अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *