अमृतसर,8 जून (राजन): पंजाब सरकार ने 26 मई से जारी किए गए 52 आईएएस / पीसीएस तबादलों पर एक बार फिर से 20 जून तक रोक लगा दी है। पंजाब की चीफ सेक्टरी विन्नी महाजन द्वारा एक बार फिर जारी आदेश किए गए।
अमृतसर में नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल तथा एडीशनल डिप्टी कमिश्नर जनरल डॉ हिमांशु अग्रवाल का तबादला मोहाली में हो जाने पर अमृतसर वासियों तथा उक्त दंपति अधिकारियों के स्टाफ की विशेष निगाहें लगी है। विशेष कर आईएएस दंपत्ति के तबादले को लेकर लोग लगातार पत्रकारों से संपर्क कर जानकारियां ले रहे हैं।