Breaking News

इंडिया बुल्स और धामी हेल्थ ने रेड क्रॉस को 1700 कोरोना किट दान की

बुआ नांगली गांव भी कोरोना के अंत तक किया अडॉप्ट

 

अमृतसर,8जून (राजन):जहां सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य लोग भी रेड क्रॉस के जरिए मदद के लिए आगे आ रहे हैं, जो हमारे लिए बड़े गर्व की बात है। यह जानकारी एडीशनल डिप्टी कमिश्नर जनरल डॉ हिमांशु  अग्रवाल ने जिले के लिए इंडिया बुल्स और धामी हेल्थ द्वारा भेजी गई 1700 कोरोना किट प्राप्त करते हुए किया। डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस किट में कोरोना के इलाज के लिए जरूरी सभी दवाएं हैं और अगर स्टेज पर बीमारी का पता चल जाता है तो मरीज इन दवाओं से घर पर ही ठीक हो सकता है।  इस मौके पर दोनों संगठनों की मीता मेहरा ने कहा कि हमारी योजना पूरे देश में 25 लाख कोरोना किट बांटने की है। उन्होंने आगे कहा कि हमने अमृतसर के गांव बुआ नगली को भी कोरोना खत्म होने तक गोद लेने का फैसला किया है।  उन्होंने कहा कि हमारी टीम गांव में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ घर के हर जरूरतमंद को यह किट उपलब्ध कराएगी और जरूरत पड़ने पर हमारे डॉक्टर भी गांव में अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर सरपंच दिलप्रीत सिंह, प्रखंड समिति सदस्य हरपाल सिंह, मनमीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष इंदर सिंह, डॉ. अवलीन संधू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस

अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *