लोग अपनी अपनी कारों के दस्तावेज तथा अपनी आइडेंटिफिकेशन दिखा कारें ले जाएं
अमृतसर,17 जून (राजन): नगर निगम द्वारा बकाया भुगतान ना आने पर विगत 11 जून को भंडारी पुल स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग स्टैंड को सील कर दिया गया था। निगम द्वारा उक्त पार्किंग स्टैंड पर अपने मुलाजिम बिठा दिए गए थे। पार्किंग स्टैंड में वाहन पार्किंग करने बंद कर दिए गए थे और जिनके वाहन लगे हुए हैं उनके कागजात देखकर निगम मुलाजिम उनके वाहनों को स्टैंड से निकलवा दे रहे हैं।
गत रात्रि पार्किंग स्टैंड में मोहाली सीआईए स्टाफ की पुलिस आई। पुलिस ने निगम मुलाजिमों को अपनी आइडेंटिफिकेशन बता कर कहां की मोहाली में वाहन चोरी का मामले दर्ज है, उसी के तहत सूचना मिली है कि स्टैंड में चोरी की स्विफ्ट कार न.एच पी 52बी 5619तथा बरेजा कार न.एच आर 34के 4917 लगी है। जिसकी बरामदगी उन्होंने लेनी है। निगम के मुलाजिम ने अपने अधिकारियों से बातचीत करके स्टैंड में लगी दोनों चोरी शुदा कारों को मोहाली पुलिस के हवाले कर दिया।
लोग आइडेंटिफिकेशन दिखा कर अपनी कारें ले जाएं
नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के निर्देशों अनुसार एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने कहा कि इस वक्त भी पंडित दीनदयाल शॉपिंग कंपलेक्स में 125 से अधिक कारें लगी हुई है। उन्होंने कहां की लोग अपनी अपनी कारों के दस्तावेज तथा आईडेंटिफिकेशन निगम कार्यलय में स्थित लैंड विभाग के ऑफिस में दिखाकर अपनी अपनी कारें स्टैंड से ले जाएं। इस वक्त स्टैंड में कोई भी वाहन पार्किग नहीं किया जा रहा है।