जमीन के चारों ओर पिल्लर, कांटेदार तार तथा निगम की मलकीयत के लगाए गए बोर्ड
अमृतसर,18 जून (राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम ने भराड़ीवाल डेयरी कांप्लेक्स के समीप अपनी 12 कनाल 16 मरले जमीन पर कब्जा ले लिया है। एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने पूरे दलबल के साथ जिसमें निगम की पूरी पुलिस टीम, निगम के पटवारी, इंस्पेक्टर राजकुमार, क्लर्क अरुण सहजपाल, सतनाम सिंह, देवेंदर भट्टी, एस्टेट विभाग के स्टाफ और डिच मशीन को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पिछले लंबे अरसे से इस जमीन पर किसी द्वारा कब्जा कर खेती की जा रही थी। कुछ वर्ष पहले भी निगम द्वारा इस जमीन पर अपना कब्जा लिया था।
इसके बावजूद कब्जा धारक द्वारा एक बार फिर कब्जा कर इस 12 कनाल 16 मरले जमीन पर खेती करनी शुरू कर दी गई थी। टीम द्वारा डिच मशीन के माध्यम से बीजी गई खेती को उखाड़ दिया गया। धर्मेंद्र जीत सिंह ने बताया कि मौके पर कुछ लोग आए थे किंतु नगर निगम की यह जमीन होने के पूरे दस्तावेजों के साथ वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और आए लोगों को भी नगर निगम की मलकीयत होने के कागजात दिखा दिए गए। उन्होंने बताया कि आम पब्लिक की जानकारी के लिए इस जमीन पर नगर निगम की मिलकियत होने के बोर्ड भी लगा दिए गए।
इसके साथ साथ निगम के सिविल विंग द्वारा उक्त जमीन के चारों ओर पिल्लर लगाकर कांटेदार तार भी लगवानी शुरू कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद किसी द्वारा भी इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया तो उसके विरूद्ध पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी। इतने बड़े पैमाने पर अपनी जमीन पर कब्जा लेना नगर निगम की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है