
अमृतसर,19 जून (राजन): जिले में 1 महीने के बच्चे की कोरोना से मृत्यु हुई है। छेहरटा निवासी गुरुशरणजीत सिंह का 1 महीने का बेटा कोरोना पॉजिटिव था। उसका इलाज गुरु नानक देव अस्पताल में चल रहा था। दूसरे कोरोना मरीज अजीत कौर (78) निवासी प्रेम नगर खैराबाद की भी मृत्यु हुई है।आज उसकी मृत्यु हो गई। वैसे तो कोरोना का प्रभाव कॉफी कम हो रहा है। आज जिले में 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 16 कम्युनिटी से तथा14 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
6409 लोगों ने ली वैक्सीन डोज

आज जिले में 6409 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। इस तरह जिले में लोगों द्वारा 470969 कोरोना वैक्सीन की पहली था दूसरी डोज ली जा चुकी है।


Amritsar News Latest Amritsar News