अमृतसर,23 सितम्बर (राजन): नगर निगम द्वारा मेयर करमजीत सिंह रिंटू एवं कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मैनुअल फागिंग स्प्रे मशीने खरीदी गई है।इन फागिंग मशीनों से शहर की गलियों और तंग बाजारों में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए श्रमिकों सौंप दिया गया है। निगम की ए एम ओ डॉ. रमा द्वारा डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर की सेवा के लिए 5 और नई मैनुअल फॉग स्प्रे मशीनें जल्द ही मैदान में उतारी जाएंगी। उन्होंने कहा कि शहर की संकरी गलियों के बाजारों में फॉग स्प्रे मशीनों के वाहन उपलब्ध नहीं होने से फॉग स्प्रे का काम मुश्किलों का सामना कर रहा है और प्राथमिकता के आधार पर इन मशीनों को खरीद लिया है। उन्होंने कहा कि शहर की गलियों और तंग बाजारों में फागिंग स्प्रे शुरू हो गया है।यह संभव हुआ है और इससे शहर में डेंगू मलेरिया के मामलों में रोकथाम लगेगी । उन्होंने कहा कि इसके लिए लोग भी सभी उचित कदम उठाएं।
Check Also
नगर निगम अमृतसर चुनाव में ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए पार्षद
अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के …