Breaking News

शहरवासी रैकिंग के लिए स्वछत्ता एप और टोल फ्री 1800-121-4662  नंबर का उपयोग : मेयर रिंटू

नगर निगम की तरफ से जारी स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 15वें दिन में दाखिल

अमृतसर, 4 अकक्तूबर(राजन): मेयर कर्मजीत सिंह और कमिश्नर कोमल मित्तल के प्रयास से चलाई स्वच्छत्ता सर्वेक्षण मुहिम 15वें दिन में दाखिल हो गई है। मेयर रिंटू व कमिश्नर कोमल मित्तल की तरफ से खुद शहर की हर गलीयो मुहल्ले आदि जगहों में जाकर सफाई प्रबंधो की समीक्षा  की जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी सर्वेक्षण के चलते आज वार्ड न- 29 में मेयर  व कमिश्नर साफ सफाई का जायजा लेने पहुँचे। इस दौरान वार्ड न 29 के पार्षद विजे मदान, सौरभ मिट्ठ मदान ने साथियों के साथ मिलकर मेयर रिंटू और कमिषनर मित्तल को वार्ड की गलियां और मुहल्ले की सफाई प्रबंधों का दौरा  करवाया। इस मौके पर मेयर और कमिषनर के सफाई प्रबंधों को और दरुस्त ढंग से लागू करने के लिए मौके पर अधिकारियों को  शहर की साफ सफाई को और अच्छे ढंग सेलागू करने को कहा।वार्ड न 29 में लोगों को मेयर ने अपील करते हुए कहा मि गुरू की नगरी अमृतसर पवित्र पूरे देश और दुनिया में जाना जाता है। इसकी सेवाऔरसाफ सफाईकरनेकीजिम्मेवारी  हर नागरिक की है। उन्होने कहा कि शहर के चुने सभी पार्षद और समाज सेवी संस्थाओं ने पवित्र शहर को साफ सुथरा रखने का जो प्रण लिया है। उसमें गली मुहल्ले और कालोनी वासीयों का सहयोग भी जरूरी है। उन्होनें कहा कि नगर निगम ने इनामी फंड का एलान किया है। जिसकी वार्ड सबसे साफ और सुंदर होगी उस वार्ड को वो इनामी फंड दिया जायेगा। उसी फंड से वार्ड के विकास कार्य काकामकरवाया जा सकता है।

मेयर कर्मजीत सिंह ने कहा कि शहरवासी रैकिंग के लिए स्वछत्ता एप और टोल फ्री 1800-121-4662  नंबर का उपयोग करें मैं आस करता हूँ कि स्वच्छ सर्वेक्षण.2021 में सारे शहरवासी अमृतसर को देश को अव्वल नंबर पर लाने के लिए हमारा सहयोग करेंगे। जिसके के लिए हम सभी का जागरूक होना जरूरी है। उन्होने लोगों को कहा कि लोग आपना कुडा बाहर गली में फेंकने की बजाए कुडेदान के डिब्बे में डाले जिसको कंपनी की गाडी लेकर जाएगी। कुडा घर के बाहर फेंकने वालों को जुर्माना भी हो सकता है। इस समय डा अजय कंवर सेहत अधिकारी, चीफ सैनेटरी इंस्पैकटर, इलाका सैनेटरी इंस्पैकटर  और इलाका निवासी उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

पीएमआईडीसी से ग्रांट ना आने के कारण सड़कों को बनवाने के कार्य रुके

अमृतसर, 20 अक्टूबर : नगर निगम द्वारा सी एम विकास परियोजना के तहत शहर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *