अमृतसर,20 दिसंबर (राजन): आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं आरटीआई एक्टिविस्ट सुरेश शर्मा ने कहा है कि नगर निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग में काफी गड़बड़ियां है। उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी एलइडी स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट में भारी भरकम घोटाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि आरटीआई के माध्यम से उन्होंने जो जानकारियां एकत्रित की है, उसमें भी भारी अंतर है। उन्होंने कहा कि मौके पर 110 वाट की जगह 18/35/70 वाट की लाइटें लगाई गईं।किसी भी बिजली के खंभे पर स्मार्ट सिटी का साइनबोर्ड नहीं लगा है। फ्री रनिंग सर्विस तारों पर स्थापित एक फुट ब्रैकेट/क्लैंप/आर्म वे नहीं गए। टेंडर के अनुसार 3 फेस सीसीएमएम पैनल लगाने थे लेकिन मौके पर ही अधिकारियों द्वारा ठेकेदार के पक्ष में सिंगल फेस पैनल लगा दिए गए हैं। अधिकांश पोल अर्थ नहीं किए गए।सुरेश शर्मा ने कहा अमृतसर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के कुछ वार्डों में लगी लाइटों के लिए जिम्मेदार कोई भी अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण स्मार्ट सिटी एलईडी प्रोजेक्ट में कितनी लाइटें लग चुकी है,उन सब की नंबरिंग होनी चाहिए।इसकी जांच चीफ विजिलेंस ब्यूरो से करवाई जाए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें