
अमृतसर,20 दिसंबर (राजन): कोई अप्रिय घटना न घट सके, जिस पर नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों पर एमटीपी विभाग द्वारा रेलवे स्टेशन के सामने पड़ते ग्रेड होटल की खस्ता हालत बिल्डिंग को तेजी से हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके पर क्षेत्र की एटीपी परमजीत सिंह दत्ता, बिल्डिंग इंस्पेक्टर धीरज कुमार और उनकी टीम द्वारा 2 दर्जन से अधिक मुलाजिमों की मदद से खस्ता हालत बिल्डिंग को हटाने का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है।
मई माह में गिरी थी बिल्डिंग
रेलवे स्टेशन के सामने रिची होटल के निर्माण को लेकर बेसमेंट खोदी गई थी। इसी साल 12 मई को इस निर्माणाधीन होटल के साथ लगती एक खस्ता हालत बिल्डिंग के गिरने से साथ लगते घरों का काफी नुकसान हो गया था। नगर निगम द्वारा इस निर्माणाधीन होटल के साथ लगते ग्रैंड होटल की बिल्डिंग को खस्ताहाल घोषित कर दिया गया था। होटल मालिक द्वारा खस्ता हालत बिल्डिंग के हिस्से को गिराने के नोटिस जारी किए हुए थे। इसके बावजूद अनसेफ बिल्डिंग को गिराया नहीं जा रहा था। ग्रैंड होटल के केयर टेकर द्वारा कुछ दिन पहले भी खस्ता हालत बिल्डिंग को गिराने का कार्य शुरू करवाया गया था किंतु कार्य बड़ी ही धीमी गति से चल रहा था। जिस पर और कोई बड़ा हादसा ना हो पाए, अब एमटीपी विभाग द्वारा तेजी से अनसेफ बिल्डिंग को हटाया जा रहा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News