अमृतसर,2 दिसंबर (राजन):नगर निगम के जोन न. तीन मे कार्यरत सेनेटरी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह को सफाई सेवक से 5 हजार रूपये रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सफाई सेवक का तबादला करने के एवज में रिश्वत लेने की शिकायत की गई थी ।विजिलेंस पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर रेंखीं कर सेन्टरी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह के फोन टैपिंग करने के उपरांत आज सुबह भगतावाला जोन कार्यलय से सफाई सेवक से कथिततौर पर 5हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया। विजिलेंस पुलिस की इस कार्रवाई सेसेन्टरी इंस्पेक्टर,निगम यूनियनों के पदाधिकारी विजिलेंस पुलिस थाने में जाकर आरोपी हरजिंदर सिंह से भी मिले ।यूनियन का शिष्टमंडल ने एस एस सी विजिलेंस पुलिस से संपर्क किया गया ।उनको जवाब मिला कि पूरी तरह से कानूनी कार्रवाईया करने के उपरांत ही सेन्टरी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है।
Check Also
होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा:.पुलिस ने मारी रेड, 6 युवतियों समेत मालिक और 5 ग्राहक काबू
रेड के दौरान पुलिस द्वारा पकड़ी गई युवतियां। अमृतसर, 10 जनवरी:अमृतसर शहर के पुराने पेठे …