अमृतसर, 18 जनवरी (राजन): नगर निगम की आज होने जा रही वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग निगम चुनाव इलेक्शन कोड के चलते अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। नगर निगमो,परिषदों, पंचायतों के चुनावों की घोषणा 16 जनवरी को होने पर चुनावी क्षेत्रों में इलेक्शन कोड लागू हो गया था। निगम की वित्त एंड कमेटी की मीटिंग की घोषणा 16 जनवरी से पहले ही की जा चुकी थीं और 15 जनवरी को एजेंडा भी बांटा जा चूका था । आज मीटिंग शुरू होने से पहले एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि द्वारा जिलाधीश कार्यलय से संपर्क करने पर अमृतसर ने भी इलेक्शन कोड लागू होने की पुष्टि की गई । अमृतसर में नगर निगम की वार्ड नंबर 37 में उपचुनाव होने जा रहा है।जिस पर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू द्वारा अगले आदेशों तक मीटिंग को स्थगित कर दिया गया।
Check Also
नगर निगम अमृतसर मेयर चुनाव को लेकर कंटेंप्ट ऑफ़ हाई कोर्ट पर सुनवाई कल होगी:जालंधर डिविजनल कमिश्नर और नगर निगम अमृतसर कमिश्नर होंगे पेश
नगर निगम अमृतसर के कार्यालय का दृश्य। अमृतसर, 1 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर मेयर, …