मेयर ने पूर्वी विस क्षेत्र की वार्ड नंबर 43 में 1 करोड़ के विकास कार्य शुरू करवाएं
अमृतसर, 2 जून(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने विधानसभा क्षेत्र पूर्वी की वार्ड न.43 के क्षेत्र गोबिंद नगर में एक करोड़ रुपये की लागत से सड़कों व गलियों के निर्माण के लिए किये जा रहे विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इन सड़कों के पूरा होने से गोबिंद नगर गली नंबर 4 और 5, राइट लेफ्ट साइड, कपूर नगर, ईस्ट गोबिंद नगर क्षेत्र के निवासियों और राहगीरों को सुविधा होगी।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर के विकास के लिए किए गए वादों को पूरा करते हुए आज शहर की समूह वार्डो के क्षेत्रों में विकास कार्य प्रगति अधीन हैं। उन्होंने कहा कि वार्डों में शेष विकास कार्यों को भी होने वाले समय मे पूरा किया जाएगा। मेयर ने कहा कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 43 में एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों के माध्यम से आज से सड़कों के पक्की निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे क्षेत्रवासियों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि शहर के समूह पार्षद तथा नगर निगम के अधिकारी एक टीम के रूप में कार्य कर जनता की सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पार्षद जनता की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं।
मेयर रिंटू ने कहा कि आज शहर के हर वार्ड में आधुनिक स्ट्रीट लाइट लग गई हैं और जिन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट कम लगी है, वहां पर भी आने वाले दिनों में लाइट लग जाएगी। कंपनी से लाइटें महाराष्ट्र के शहर पुणे से आनी है। वहां पर लॉकडाउन के चलते अभी लाइटे नहीं पहुंची हैं।
इस अवसर पर अमीर सिंह घुल्ली, राजबीर सिंह चेयरमैन जगबीर सिंह घुल्ली, पूर्व पार्षद राजपाल राजी महाजन, लाडी भाजी, सुरिंदर छिंदा, जगदीप सिंह, सुखदीप सिंह, अध्यक्ष निर्मल सिंह, एडवोकेट राजीव, सुखदेव सिंह, निगम अधिकारी व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।