
अमृतसर,1 जुलाई (राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग मे कुछ फिर बदल किया गया है। एटीपी कृष्णा कुमारी वेस्ट जोन के साथ साथ केंद्रीय जोन के बाहरी क्षेत्रों का कार्यभार भी देखेगी। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जोन के बाहरी क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियां, सरकारी जमीनों पर कब्जे तथा अवैध रूप से बन रही दर्जनों कमर्शियल बिल्डिंगे भी है। कुछ क्षेत्र ऐसे भी पड़ रहे हैं जिसको लेकर वेस्ट जोन तथा केंद्रीय जोन मे पाए जाने पर अक्सर चर्चा का विषय बन जाता था। इसके साथ साथ सभी जोनों के बिल्डिंग इंस्पेक्टरों को उनके पहले वाली वार्डों के साथ कुछ क्षेत्र तब्दील किए गए। अब जारी आदेशों के अनुसार उत्तरी जोन में बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलविंदर कौर को वार्ड नंबर6,7,8,9,10,12 इंस्पेक्टर अंगद सिंह को वार्ड नंबर4,51,52 इंस्पेक्टर परमजीत सिंह को वार्डनंबर11,13,14,15,16,17,18,

Amritsar News Latest Amritsar News