2.32 करोड़ रुपए आएगी लागत, 2 माह के भीतर पूरा होगा कार्य
अमृतसर,30 अप्रैल(राजन): गुरु नगरी अमृतसर में इस वक्त ट्रैफिक सिग्नल लाइटों की स्थिति बहुत ही खराब है। शहर में लगी 45 ट्रैफिक सिग्नल लाइटो का रखरखाव भी ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा। शहर में लगी हुई ट्रैफिक सिग्नल लाइटें पीडब्ल्यूडी, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और नगर निगम द्वारा लगाई गई हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। खराब रहती लाइटों के कारण वाहन चालकों को भी भारी दिक्कत से गुजरना पड़ता है। इस पर नगर निगम शहर में आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लाइटे लगाने जा रही है।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने बताया कि अब शहर में 2.32 करोड रुपए की लागत से आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगने जा रही है। जिसका वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है।
आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लाइटों में काफी विशेषताएं
मेयर रिंटू ने “अमृतसर न्यूज़ अपडेटस ” को बताया कि आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लाइट मे कॉफी विशेषताएं भी है। उन्होंने कहा कि लाइटों में सेंसर लगे होंगे। जो इंडक्टिव वाहन ट्रैफिक के अनुसार ही सिग्नल देंगे। इन लाइटों के साथ डिजिटल डबल कोटिंग वॉच भी लगी होगी, जो वाहन चालकों को ग्रीन लाइट आने का टाइम बता कर वाहन बंद करने का संकेत दे देगी ताकि इंधन की बचत हो सके। उन्होंने बताया कि बढ़िया एलईडी लाइट होगी और बिजली का उपयोग बहुत कम करेगी। बिजली का बिल भी कम आएगा। विशेषकर लाइट की बिजली सप्लाई बंद के उपरांत भी ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगातार चार घंटों तक बैकअप देती रहेंगी। मेयर रिंटू ने बताया कि शहर में लग रही आधुनिक ट्रैफिक सिंगनल लाइटों के साथ-साथ कुछ पुरानी लगी ट्रैफिक लाइटों को भी अपग्रेड किया जा रहा है।
आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लाइट पंजाब के पहले शहर में लग रही
नगर निगम द्वारा आरआर इलेक्ट्रिक कंपनी को आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगाने का ठेका दिया गया है। कंपनी के इंजीनियर राजदीप सिंह ने बताया कि कंपनी पिछले लगभग 30 वर्षों से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा चंडीगढ़ में आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब के गुरु नगरी अमृतसर शहर में पहली आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लग रही है।