
अमृतसर,25 जून (राजन): श्री राम शरणमअमृतसर के परम पूज्य तिलक राज वालिया ने कहा कि प्रभु नाम की महिमा के साथ ही जीवका कल्याण है। जहां प्रभु का नाम होता है। वहां सेवा की भावना पैदा होती है। परम पूज्य वालिया श्री बांके बिहारी मंदिर में आयोजित श्रीअमृतवाणी सत्संग करने के लिए आए थे। मंदिर के प्रधान मनोहर लाल शर्मा ने वालिया का स्वागत किया। 12 घंटे जप यज्ञ प्रिसिपल रुबी महाजन के घर में रखा गया। वालिया ने कहा कि सुंदरकांड में जब श्री हनुमान जी ईश्वर सात समुंदर को जो कि आसमान की तरह दिखाई देताथा, जिसमें कूदने के लिए कोई नहीं तैयार था। भगवान श्री राम की कृपा से इस समुद्र को पारकर लिया। भगवान राम के नाम में ही इतनीशक्ति है कि सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस अवसरपर संजीव कक्कड़, निर्मल कांता सूरी, प्रिसमहाजन, रजनीश गुप्ता, सुशील लूथरा, रुबी महाजन, रिद्धिमा अंचला आदि मौजूद थे।
Amritsar News Latest Amritsar News