अमृतसर,25 जून (राजन)28 जुलाई से 8 अगस्त तक यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम शहर में होने वाली कामनवेल्थ गेम्स में भारतीय हाकी टीम का चयन हो गया है। इनमें अमृतसर के 4 खिलाड़ी शामिल है। जिसमें अमृतसर के टीम के वाइस कप्तान हरमनप्रीत सिंह सहित गुरजंट सिंह, शमशेर सिंह और जुगराज सिंह का नाम शामिल है।कामनवेल्थ गेम्स में हाकी खिलाड़ियों का चयन होने के बाद खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। ओलिंपिक-2020 के बाद अब खिलाड़ियों को कामनवेल्थ गेम्स में खेलने का मौका मिल रहा है, जिसके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें वर्ष 2024 को पेरिस में होने वाली ओलिंपिक में क्वालीफाई होने का मौका मिलेगा। आस्ट्रेलिया में 2018 को आयोजित हुई कामनवेल्थ गेम्स में भारतीय हाकी टीम में अमृतसर जिले से तीन खिलाड़ी शामिल थे।जबकि उनमें से एक खिलाड़ी को वर्तमान समय में स्टैंडबाय रखकर नए दो खिलाड़ियों को पहली बार कामनवेल्थ गेम्स में खेलने का मौका मिला है।पिछली बार हरमनप्रीत सिंह सहित गुरजंट सिंह के साथ दिलप्रीत सिंह का नाम शामिल था।जबकि वर्तमान भारतीय टीम में दिलप्रीत सिंह को स्टैंडबाय रखा गया है।
Check Also
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अमृतसर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
अमृतसर, 18 सितंबर: 68वें पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट स्कूल गेम्स 2024-25 टेबल टेनिस अंडर -19 …