अब निगम के 7 चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर तथा 27 सेनेटरी इंस्पेक्टर अपनी टीमों के साथ मौके पर जाकर कूलरों, गमलों या किसी भी पात्र में ऐसा लारवा दिखाई दे तो तत्काल चालान काटेंगे
अमृतसर, 18 जुलाई (राजन):डेंगू मच्छर के खात्मे के लिए जिला प्रशासन ने नगर निगम को डेंगू के लारवा की पहचान कर उसे नष्ट करने की ट्रेनिंग दिलवाई गई है। डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टरों, सेनेटरी इंस्पेक्टरों के साथ बैठक कर डेंगू का लारवा दिखाया।पानी से भरी बोतल में तैर रहे डेंगू के लारवा को दिखाते हुए डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सूदन ने कहा कि यह मामला बिल्कुल साधारण सा है, जिससे कोई भी लारवा देख ले तो पहचान लेता है। आप सभी शहर में निकलें। घर—घर जाएं और डेंगू का लारवा तलाश करें। कूलरों, गमलों या किसी भी पात्र में ऐसा लारवा दिखाई दे तो तत्काल चालान काटें। इसके बाद इस पानी को फेंक दें। पानी से निकलते ही यह लारवा नष्ट हो जाएगा। हालांकि कुछ सेनेटरी इंस्पेक्टरों ने तर्क रखा कि उनके पास पहले ही बहुत काम है। ऐसे में लारवा को तलाश करना काफी कठिन होगा। इस पर डीसी ने कहा कि फील्ड में तो आप निकलते ही हैं। लारवा भी देख लेंगे तो कोई हर्ज नहीं।दरअसल, डेंगू—मलेरिया की रोकथाम के लिए नगर निगम की टीमें भी स्वास्थ्य विभाग के साथ जुटेंगी। पहले केवल स्वास्थ्य विभाग लारवा की तलाश करता था और नगर निगम को सूचित कर चालान काटने का आग्रह करता था। अब नगर निगम के 7 चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर तथा 27 सेनेटरी इंस्पेक्टर अपनी टीमों के साथ लारवा नष्ट करने के साथ—साथ चालान काटना होगा।
जिला महामारी अधिकारी ने दिया प्रशिक्षण
इस मौके पर जिला महामारी अधिकारी डा. मदन मोहन ने नगर निगम कर्मियों को लारवा की जांच का बाकायदा प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमें फील्ड में काम कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की भी टीमें अपना कार्य करती रहेंगी।इस अवसर पर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, निगम के सहायक मेडिकल ऑफिसर डॉ रमा, समूह चीफ सेनेटरी तथा समूह सेनेटरी इंस्पेक्टर उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें