रेस्टोरेंट और दुकानों के काटे चालान
अमृतसर,29अक्टूबर (राजन): नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न जगहों पर छापेमारी करके सिंगल यूज प्लास्टिक का जखीरा पकड़ा है। टीम द्वारा शहर के नामी होटल, रेस्टोरेंट, दुकानों और रेहड़ी वालों के चालान काटे गए।निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, सेनेटरी इंस्पेक्टर और अपनी टीम के साथ पहले सेंट फ्रांसिस स्कूल के सामने 3 बड़े रेस्टोरेंट की जांच के दौरान वहां पर सिंगल यूज प्लास्टिक और गीला सूखा मिक्स कूड़ा पाया गया।
इसके उपरांत रानी का बाग क्षेत्र में सब्जी बेचने वाली रेहड़ीयो और फास्ट फूड बेचने वाली दुकानों में दबिश दी गई। वहां पर भी सिंगल यूज प्लास्टिक पाया गया। टीम ने जीटी रोड पर स्थित एक बड़े होटल में दस्तक दी, उक्त होटल में भी सिंगल यूज प्लास्टिक और गीला सूखा कूड़ा मिक्स पाया गया। इसके उपरांत टीम को 100 फीट रोड ईस्ट मोहन नगर में दो दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक का जखीरा बरामद हुआ। इस क्षेत्र में स्थित एक पीठी की दुकान और एक करियाना की दुकान से टीम को बड़ी कामयाबी तब मिली दुकान के साथ बने एक कमरे में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का गोदाम बना हुआ था। टीम द्वारा वहां से भारी मात्रा में 8 बड़े-बड़े बोरो में लगभग 38 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया गया। बरामद किए गए सम्मान में सिंगल यूज प्लास्टिक के लिफाफे, बड़े-बड़े बैग, गिलास, चम्मच, स्ट्रा, प्लेटे, थर्माकोल से बने सामान बरामद हुए। टीम द्वारा सामान जब्त करके सभी के चालान काट दिए गए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें